उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के चार हिस्से किये जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुये समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बंटवारा कोई नही कर सकता और उनकी पार्टी किसी भी हालत में ऐसा नही होने देगी.
ट्रेन से इटावा जाते समय कानपुर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से एक संक्षिप्त बातचीत में यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश सरकार के राज्य के इस बंटवारे का विरोध करेगी और प्रदेश का बंटवारा कोई नही कर सकता. उनकी पार्टी ऐसे किसी भी काम को नही होने देंगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार से आजिज और परेशान हो गयी है इसलिये विकल्प के रूप में वह समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरेगी और सरकार बनाएगी.
कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब शहर की कैंट सीट से टिकट के दावेदार प्रत्याशियों के समर्थको में जबरदस्त धक्का मुक्की हो गयी. दोनों गुटो के नेता मुलायम के समक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे जिससे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया.