scorecardresearch
 

मानवाधिकार का उल्लंघन करने वालों को मिलेगी सजा: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मानवाधिकार उल्लंघन को बर्दाश्त न करने का अपना संकल्प दोहराया और कहा कि जो लोग ऐसा करेंगे, उन्हें सजा दी जाएगी.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मानवाधिकार उल्लंघन को बर्दाश्त न करने का अपना संकल्प दोहराया और कहा कि जो लोग ऐसा करेंगे, उन्हें सजा दी जाएगी.

Advertisement

कश्मीर घाटी के सोपोर और पुंछ के सुरानकोट में सुरक्षा बलों द्वारा आम नागरिकों की कथित हत्या का जिक्र करते हुए उमर ने कहा कि इस मामले में हमने फौरन कार्रवाई की और जो लोग इन वारदातों में शामिल थे, उन्हें कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी.

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में उमर ने केंद्र सरकार से कश्मीर-वार्ताकारों के दल द्वारा की जाने वाली अनुशंसाओं को नजरअंदाज न करने को कहा. उन्होंने कहा कि गोलीबारी आतंकवादियों की तरफ से हो या सुरक्षा बलों की तरफ से, ये कश्मीर समस्या का हल नहीं है.

उमर ने बक्शी स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली.

Advertisement
Advertisement