केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर संसद में हंगामा करने वालों से कहा है कि वे बाहर इस पर चर्चा करें, न कि संसद की कार्यवाही बाधित करें.
चिदंबरम ने कहा, 'हम उनकी चिंता समझते हैं. चर्चा और संसद की कार्यवाही चलने दें.' अलग तेलंगाना की मांग कर रहे आठ कांग्रेस सांसदों को इस मुद्दे पर संसद की कार्यवाही स्थगित करने के कारण निलंबित कर दिया गया है. चिदंबरम ने कहा कि सांसद इस मुद्दे पर आंध्र प्रदेश मामलों के कांग्रेस प्रभारी व्यालार रवि से किसी भी समय चर्चा कर सकते हैं.