scorecardresearch
 

माया के पार्को में स्कूल,अस्पताल बनाएंगे मुलायम

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने घोषणा की कि अगर समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश में सत्ता में आई तो राज्य में मायावती सरकार की ओर से बनाये गए पार्को और स्मारकों में स्कूल और अस्पताल बनायें जायेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने घोषणा की कि अगर समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश में सत्ता में आई तो राज्य में मायावती सरकार की ओर से बनाये गए पार्को और स्मारकों में स्कूल और अस्पताल बनायें जायेंगे.

मुलायम ने एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मायावती राज्य की अब तक की सबसे बड़ी भूमि माफिया है. उन्होंने पार्को और स्मारकों के निर्माण के लिए बलपूर्वक हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहित की.

उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले किसानों पर पुलिस ने लाठियां बरसायी. जब सपा सरकार में थी, उस समय कोई ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता था.

उन्होंने कहा कि करीब 40 हजार करोड़ रुपये का सार्वजनिक धन पार्को में हाथी की प्रतिमाएं बनाने पर खर्च किया गया. यह सब बी आर अंबेडकर के नाम पर किया गया जो दलितों के सबसे बड़े नेता का अपमान है.

Advertisement

मुलायम ने कहा, ‘अगर आज अंबेडकर जीवित होते तो मायावती को जेल में डाल दिया होता. हम लखनऊ और नोएडा में मायावती द्वारा बनाये गए पार्को और स्मारकों में अंबेडकर के नाम पर स्कूल और कालेज बनायेंगे.’

Advertisement
Advertisement