बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं हैं और इस पद के लिए ऐसे किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने को तैयार हैं जिसकी छवि धर्मनिरपेक्ष हो और जो बिहार के लिए काम करने का वादा करे.
नीतीश ने अपने फेसबुक पेज पर ये बात लिखी है. गौरतलब है कि ऐसी चर्चा कई बार हो चुकी है कि नीतीश 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. पिछले बिहार विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि वे एक परिपक्व व्यक्ति हैं और उनमें देश का प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं.
हालांकि नीतीश खुद कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद पाने की आकांक्षा नहीं रखते और बिहार की जनता ने उन्हें अपने प्रदेश के लिए काम करने का जनादेश दिया है. नीतीश यह भी कह चुके हैं कि बिहार की जनता ने उन्हें अपने प्रदेश के लिए काम करने का जनादेश दिया है, कृपा करके हमें बिहार से छु्ट्टी नहीं दीजिए.’
I am not in the race for PM post but will support anyone who has 'secular image' and promises to work for Bihar.. : Nitish Kumar.