कर्नाटक में भूमि घोटाले के चलते भाजपा आलाकमान द्वारा किए जाने वाले किसी फैसले से पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरपपा ने कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के किसी भी निर्णय का पालन करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘पार्टी जो भी फैसला करेगी मैं उसका पालन करूंगा.’ येदियुरप्पा आज सुबह राघवेंद्र मठ स्थित मंदिर गए. उन्होंने कहा, ‘मैंने बीती रात गडकरी जी :भाजपा अध्यक्ष: से मुलाकात की. दोपहर तक कोई फैसला किया जाएगा. मैं इससे पहले कुछ नहीं कहूंगा.’