आईटी कंपनी विप्रो को चालू वित्तवर्ष के सितंबर माह में समाप्त तिमाही के दौरान 1,284.9 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 9. 75 फीसद अधिक है.
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी. इससे पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी को 1,170. 7 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था.
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल एकीकृत आय बढ़कर 7,730.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 6,917. 7 करोड़ रुपये थी.
इस तिमाही में कंपनी के कमर्चारियों की संख्या में 2,975 की बढ़ोतरी होकर 1.15 लाख पर पहुंच गयी जबकि आलोच्य तिमाही में एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 1,172. 1 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,232. 1 करोड़ रुपये था, जबकि इस दौरान कंपनी की बिक्री से होने वाली आय बढ़कर 6,556. 9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.