scorecardresearch
 

काश! जैसा आंदोलन चला वैसा ही चले: किरण बेदी

भंग टीम अन्ना की प्रमुख सदस्य किरण बेदी ने सोमवार को कहा कि वह चाहती हैं कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन राष्ट्रीय आंदोलन चलाती रहे. उन्होंने संगठन के सदस्यों से कहा कि वे अपने आंदोलनों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को निशाना बनाएं.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

भंग टीम अन्ना की प्रमुख सदस्य किरण बेदी ने सोमवार को कहा कि वह चाहती हैं कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) राष्ट्रीय आंदोलन चलाती रहे. उन्होंने संगठन के सदस्यों से कहा कि वे अपने आंदोलनों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को निशाना बनाएं.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शनों में किरण बेदी शामिल नहीं हुई थीं, जिस वजह से टीम के सदस्यों में मतभेद की अटकलों को हवा मिली थी. सोमवार को भी उनके बयान ने कुछ ऐसा ही संकेत दिया.

किरण ने कहा कि आईएसी को उस राजनीतिक पार्टी पर दबाव बनाना चाहिए जो कानून दे सकती है.

उन्होंने कहा कि वह आईएसी द्वारा किए जाने वाले अगले प्रदर्शन में तभी शामिल होंगी यदि वह दलगत राजनीति से परे रहे, सबको साथ लेकर चले और हर किसी को एक ही कूची से न रंगे.

आजतक द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह आईएसी के आंदोलन चलाने के तरीके से नाराज हैं, किरण ने कहा, 'निश्चित रूप से मैं चाहती हूं कि इस आंदोलन का जो पहले राष्ट्रीय स्वरूप था, वह कायम रहे.'

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर एक समर्थक से कहा कि वह इस पक्ष में हैं कि आंदोलन को सिर्फ सत्ताधारी पार्टी पर केंद्रित किया जाए जो जवाबदेह है. वे अकेले ही सड़ी हुई व्यवस्था को बदलने की ताकत रखते हैं.

केजरीवाल ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि किरण बेदी ने उनसे कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निशाना बनाए जाने के खिलाफ हैं और चाहती हैं कि केवल कांग्रेस पर प्रहार किया जाए.

Advertisement
Advertisement