scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो का हेल्प लाइन नंबर बदला

दिल्ली मेट्रो का हेल्प लाइन नंबर बदल गया है. नया नंबर नए साल में एक जनवरी से काम करेगा. इस नंबर पर आप पहले की तरह अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली मेट्रो का हेल्प लाइन नंबर बदल गया है. नया नंबर नए साल में एक जनवरी से काम करेगा. इस नंबर पर आप पहले की तरह अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज करा सकते हैं.

मेट्रो प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया, ‘नया हेल्प लाइन नंबर ‘155370’ है. पुराने नंबर को यात्रियों की शिकायत पर बदला गया है. यात्रियों की शिकायत थी कि मोबाइल से पुराने नंबर पर संपर्क करने में परेशानी होती है.’

दूसरी ओर नोएडा-द्वारका लाइन का सिगनल केबल चोरी हो जाने के कारण इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक के बीच ट्रेनों को मैनुअल मोड पर कम गति से चलाना पड़ा. दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि चोरी की घटना के कारण द्वारका से आनंद विहार और नोएडा जाने वाली लाइन बाधित रही.

Advertisement
Advertisement