scorecardresearch
 

दिल्‍ली में महिला और उसके मासूम बेटे की बेरहमी से हत्‍या

राजधानी दिल्ली के वेस्ट पटेलनगर इलाके में बीती रात एक महिला और उसके मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अनुराधा नाम की महिला के पति पवन नांगिया प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली के वेस्ट पटेलनगर इलाके में बीती रात एक महिला और उसके मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अनुराधा नाम की महिला के पति पवन नांगिया प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं.

Advertisement

पवन के मुताबिक, गुरुवार को वे केदारनाथ से दर्शन करके लौटे थे और फिर अपने ऑफिस चले गए. वेस्ट पटेलनगर के जे-ब्लॉक स्थित उनके घर पर रात में बीवी अनुराधा और 6 साल का बेटा चाविस ही थे. रात करीब 3 बजे पवन घर पहुंचे, तो दरवाज़ा खुला मिला. अंदर अनुराधा और मासूम चाविस की खून से लपथपथ लाश पड़ी थी.

पवन ने ही इस दोहरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी. शुरुआती जांच में पता चला है कि मां-बेटे की हत्या की वजह लूटपाट नहीं है. पुलिस के मुताबिक, हत्यारा कोई परिचित हो सकता है, क्योंकि घर में किसी के ज़बरन घुसने का कोई निशान नहीं मिला है. हैरानी इस बात की है कि अनुराधा और उसके बेटे को धारदार हथियार से मारा गया, फिर भी किसी पड़ोसी को उनकी चीख तक सुनाई नहीं दी.

Advertisement

जिस फ्लैट में हत्या हुई, वो दोमंज़िला इमारत में है. पुलिस को शक है कि हत्या की वजह कोई रंज़िश हो सकती है. फिलहाल लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement