सामाजिक कार्यकर्ता शेहला मसूद को उनके निवास के समक्ष गोली मार दी गयी. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदर्श कटियार ने बताया कि शेहला मसूद अपराह्न 11 बजे अपने कोहेफिजा स्थित निवास से बाहर जाने के लिये कार में बैठ ही रहीं थीं, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि शेहला को गोली मारे जाने के कारणों के संबंध में जांच की जा रही है तथा उसके कातिल को पकडने के लिये नाकेबंदी कर दी गयी है.
शेहला मसूद हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठी थीं. वह वन्यजीव संरक्षण के अलावा कई समाज सुधार संबंधी कामों से भी जुडी थीं. उन्हें राष्ट्रीय उद्यानों और टाइगर रिजर्व में बाघों की मृत्यु संबंधी मुद्दे उठाने के लिए जाना जाता हैं.