भारतीय हॉकी पर आज नये विवाद का साया देखा गया, जब महिला टीम की एक सदस्य ने लिखित शिकायत में कोचिंग स्टॉफ के एक सदस्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
महिला सदस्य का आरोप है कि एक कोचिंग स्टॉफ ने हाल ही में कनाडा और चीन के दौरे के समय उसके साथ अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल किया. हॉकी इंडिया के महासचिव नरेंद्र बत्रा ने कहा कि शिकायत के बाद हॉकी इंडिया ने आरोपों में जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.
बत्रा के मुताबिक समिति में अध्यक्ष के बतौर राजीव मेहता के अलावा पूर्व हॉकी खिलाड़ी जफर इकबाल, अजीत पाल सिंह तथा सुदर्शन पाठक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज महिला टीम की एक सदस्य ने कोचिंग स्टॉफ के एक सदस्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न की, अश्लील भाषा के इस्तेमाल की और यौन संबंधों के लिए कहने की लिखित शिकायत मुझे भेजी है.’’
बत्रा ने कहा कि मुझे पिछले शुक्रवार को भी एक गुमनाम मेल मिला था, जिसमें टीम के वीडियोग्राफर के खिलाफ विदेशी दौरे के वक्त वैश्याओं के साथ संलिप्त रहने के आरोप लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें वीडियोग्राफर की वैश्याओं के साथ पांच तस्वीरें भी मेल की गयी हैं.
बत्रा ने कहा कि शिकायतों के बारे में खेल मंत्रालय को अवगत करा दिया गया है. सरकार ने सुझाव दिया था कि समिति में एक महिला प्रतिनिधि नियुक्त की जाए और इसलिए पाठक को शामिल किया गया है.
बत्रा के मुताबिक, ‘‘समिति की पहली बैठक कल थी और इसमें फैसला किया गया कि जांच होने तक आगामी दौरों में वीडियोग्राफर टीम के साथ नहीं जाएगा.’’ उन्होंने यह भी कहा कि इन शिकायतों को गंभीरता से देखा जाएगा.