scorecardresearch
 

छेड़छाड़ के आरोप में IPL खिलाड़ी गिरफ्तार, जमानत मिली

आईपीएल को शुक्रवार को उस समय झटका लगा, जब खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक को अमेरिकी महिला के साथ कथित छेड़छाड़ और उसके मंगेतर को पीटने के आरोप में शुक्रवार को राजधानी के पांच सितारा होटल से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
ल्यूक पॉमर्शबैक
ल्यूक पॉमर्शबैक

Advertisement

आईपीएल को शुक्रवार को उस समय झटका लगा, जब खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक को अमेरिकी महिला के साथ कथित छेड़छाड़ और उसके मंगेतर को पीटने के आरोप में शुक्रवार को राजधानी के पांच सितारा होटल से गिरफ्तार कर लिया गया. आस्ट्रेलिया के पोमर्सबैक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं. पोमर्सबैक पर एक महिला ने आईटीसी मौर्या होटल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

पुलिस के मुताबिक, जब महिला के मंगेतर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पोमर्सबैक ने उसके मंगेतर को पीटा, जिसके बाद उसे राजनयिक क्षेत्र में स्थित प्राइमस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस मामले में आरसीबी के मालिक विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या का बयान चौंकाने वाला है. सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए पोमर्सबैक पर आरोप लगाने वाली महिला को आड़े हाथों लिया.

सिद्धार्थ ने ट्वीट किया है कि जिस लड़की ने ल्यूक पर उसके मंगेतर को मारने का आरोप लगाया है, वह लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रही है. वह बीती रात पूरे समय मेरे साथ थी और मुझसे किसी प्रकार का सहयोग मांग रही थी. अगर वह व्यक्ति उसका मंगेतर है तो फिर उसे उसकी भविष्य की पत्नी के तौर पर बर्ताव करना चाहिए था.

Advertisement

पोमर्सबैक को दोपहर में पटियाला हाउस अदालत ने 20,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. इस मामले में आस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने भी रुचि दिखाई है और एक राजनयिक को भेजकर पोमर्सबैक को कानूनी मदद मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया. उधर, आईपीएल प्रबंधन का कहना है कि व्यक्तिगत खिलाड़ियों के व्यवहार के प्रति वह जिम्मेदार नहीं है.

पीड़ित महिला ने आजतक के सहयोगी चैनल 'हेडलांइस टुडे' को बताया कि यह वाकया उस समय हुआ जब पोमर्सबैक और उनके साथ आए कुछ अन्य लोग शराब पीने के लिए उनके साथ शामिल हो गए.महिला ने होटल के कर्मचारियों पर पुलिस को बुलाने के लिए सहयोग न करने का आरोप लगाया है.

महिला ने बताया कि हम आइटीसी मौर्या में ठहरे हुए हैं और शराब पीने के लिए दोस्तों के साथ निचली मंजिल पर गए थे. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मेरे मंगेतर से कहा कि वह भी हमारे साथ शराब पीना चाहता है, वह हमारे साथ आ गया. हम उसे मना नहीं करना चाहते थे.

इसके बाद हम अपने कमरे की ओर आने लगे. मैंने सोचा कि दोनों जब बातें कर रहे हैं तो मैं उन्हें छोड़कर अपने बेडरूम की ओर बढ़ने लगी. इसके बाद उस आदमी ने मुझे पकड़ लिया और मुझसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की। मेरे मंगेतर ने उसे रोका.

Advertisement

महिला का कहना है कि जब उसने होटल कर्मचारियों को पुलिस को बुलाने को कहा तो उन्होंने सोचा कि मैं झूठ बोल रही हूं और उन्होंने इस घटना के बारे में किसी को सूचित नहीं किया.

पीड़िता ने कहा कि मैंने ऑपरेटर को बुलाया और उनसे मदद के लिए गुहार लगाई. मैंने उनसे पुलिस को बुलाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वह अभी कॉल कर रही हैं, लेकिन कोई नहीं आया. कुछ मिनट बाद होटल के प्रबंधक वहां आए और बताया कि वह पुलिस को कॉल कर रहे हैं.

इस घटना के बाद आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा कि हम होटल में व्यक्तिगत व्यवहार के मामले में जिम्मेदार नहीं है. आईपीएल की ओर से होटल में कोई पार्टी आयोजित नहीं की गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement