scorecardresearch
 

बिहार: पूर्णिया में महिला ने की बीजेपी विधायक की हत्या

बिहार के पूर्णिया में एक बीजेपी विधायक की महिला ने चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद विधायक के बॉडी गार्ड और समर्थकों ने भी महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. फिलहाल महिला पुलिस हिरासत में है.

Advertisement
X

बिहार के पूर्णिया में एक बीजेपी विधायक की महिला ने चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद विधायक के बॉडी गार्ड और समर्थकों ने भी महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. फिलहाल महिला पुलिस हिरासत में है. पुलिस के मुताबिक विधायक राज किशोर केसरी पुर्णिया में अपने आवास पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे और इन मुलाकातियों में ही पहुंची थी पेशे से टीचर रूपम पाठक.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक राज किशोर केसरी के करीब पहुंचने पर रूपम ने चाकू से हमला कर दिया. काफी खून बह जाने से विधायक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. विधायक की हत्या के बाद रूपम पाठक को सुरक्षा गार्डों ने पकड़ लिया और भीड़ ने उसे बुरी तरह पीटा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जबकि सुशील मोदी पुर्णिया के लिए रवाना हो गए हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक विधायक राज किशोर केसरी पूर्णिया में अपने घर पर रोज की तरह जनदरबार लगाकर बैठे थे. मुलाकातियों के बीच सुबह करीब नौ बजे रूपम पाठक शॉल ओढ़कर पहुंची थी. रूपम ने शॉल में चाकू छुपाकर रखा था और केसरी से कहा कि अकेले में बात करना चाहती है.

केसरी उठकर जैसे ही घर की ओर बढ़े कुछ कदम चलते ही महिला ने चाकू से हमला कर दिया. महिला ने विधायक को कई बार चाकू से गोदा. पेट में चाकू लगने से केसरी का स्प्लीन डैमेज हुआ और पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी मौत हो गई.

Advertisement

इधर विधायक को चाकू लगते ही भीड़ ने महिला को दबोच लिया और बुरी तरह पीटा. फिर महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. {mospagebreak}

रूपम पाठक पूर्णिया में एक प्राइवेट पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर है. उसने 6 महीने पहले पूर्णिया के ही खजांचीहाट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया था. रूपम ने विधायक राज किशोर केसरी पर रेप का इल्जाम लगाया और तीन साल तक रेप करने का इल्जाम लगाया था. एफआईआर में विधायक के अलावा उनके निजी सचिव विपिन बैठा का भी नाम था.

पुलिस के मुताबिक रूपम बाद में रेप के इल्जाम से मुकर गई थी और केसरी को क्लीन चिट दे दी गई थी. केसरी को क्लीन चिट मिलने के बाद ही बीजेपी ने उन्हें पूर्णिया से टिकट दिया था और वो लगातार चौथी बार चुनाव जीते थे.

विधायक ने दावा किया था कि महिला उनसे सरकारी नौकरी मांगने आती थी और नौकरी ना मिलने पर रेप का इल्जाम लगाया था. लेकिन सवाल उठता है कि एक प्राइवेट स्कूल की डायरेक्टर सरकारी स्कूल में नौकरी मांगने क्यों जाएगी.

फिलहाल तीन कोणों से जांच की जा रही है-

क्या विधायक की हत्या के पीछे कोई साजिश रची गई है?

क्या महिला ने इंसाफ ना मिलने से हताश होकर ऐसा कदम उठाया?

Advertisement

क्या महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है?

Advertisement
Advertisement