हरियाणा में पलवल सिटी पुलिस ने एक महिला को अगवाकर उसे बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में फिरोजपुर झिरका स्थित बडेड निवासी खुर्शीद रजाक, शब्बीर और बरकत हारुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एक महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह पलवल में अपने जीजा के पास आई हुई थी. 24 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे वह अपने जीजा के मकान से कुछ दूरी पर गोबर डालने के लिए जा रही थी तभी मारुति गाड़ी में सवार खुर्शीद व रजाक ने उसे जबरन गाड़ी में उठा लिया.
आरोपी उसे तिजारा स्थित मुसेपुर ले गये जहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया. 24 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक आरोपियों ने उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया. वह किसी तरह उनके चुंगल से भाग निकली. आरोपियों ने उसके पहने हुए गहने भी अपने कब्जे में रख लिए.