एक शोध के मुताबिक, महिलाएं अपने खान-पान की आदतों के बारे में साल भर में लगभग 500 बार झूठ बोलती हैं.
घड़ी बनाने वाली कंपनी ‘टाइमेक्स’ के मुताबिक, सबसे सामान्य झूठ ‘मैं कभी बिस्किट नहीं खाती’ और ‘मैं दिन में केवल एक गिलास वाइन पीती हूं’ है.
शोध के मुताबिक, महिलाएं अक्सर यह भी दावा करती हैं कि वे बच्चों का छोड़ा हुआ खाना खाती हैं.
लगभग 3,000 लोगों के सर्वेक्षण में कहा गया है कि महिलाएं अक्सर चॉकलेट, केक, वाइन, चीज और ब्रेड के बारे में झूठी बात कहती हैं.