scorecardresearch
 

‘पुरूषों की तुलना में ज्यादा नैतिक हैं’ महिलाएं

एक शोध ने महिलाओं के इस दावे की पुष्टि की है कि वे पुरूषों के मुकाबले ज्यादा नैतिक होती हैं.

Advertisement
X

Advertisement

एक शोध ने महिलाओं के इस दावे की पुष्टि की है कि वे पुरूषों के मुकाबले ज्यादा नैतिक होती हैं.

‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, ईमानदारी के बारे में सवालों को लेकर किये गये एक सर्वेक्षण पर आधारित अध्ययन में पाया गया कि पुरूषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा नैतिक होती हैं और 30 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं में सबसे ज्यादा नैतिक मूल्य होते हैं.

अध्ययन में यह भी पाया गया कि महिलाएं उन मामलों में ज्यादा अच्छे फैसले करती हैं जब इसका असर अन्य लोगों पर हो.

प्रोफेसर रोजर स्टीयर महिलाओं और पुरूषों की नैतिकता जानने के लिए चार साल पहले किये ‘मोरल डीएनए टेस्ट’ के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि कार्यस्थल पर प्रवेश करने के साथ लोगों के नैतिक मूल्य बदलते हैं.

इसके बाद 60 हजार से स्वयंसेवियों ने 200 से अधिक देशों में सवाल पूछे जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी से आम कर्मचारी और घरेलू पत्नियां शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement