scorecardresearch
 

मेकअप पर अपने जीवनकाल में महिलाएं करती हैं करीब 86 लाख रुपये खर्च

महिलाएं और मेक-अप का चोली दामन का साथ होता है और अपने पूरे जीवनकाल में वे अपनी साज सज्जा पर एक लाख पाउंड यानी करीब 86 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च कर डालती हैं.

Advertisement
X
महिलाएं और मेक-अप
महिलाएं और मेक-अप

महिलाएं और मेक-अप का चोली दामन का साथ होता है और अपने पूरे जीवनकाल में वे अपनी साज सज्जा पर एक लाख पाउंड यानी करीब 86 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च कर डालती हैं.

Advertisement

देखें बिना मेकअप कैसी लगती हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां

ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, एक वयस्क महिला मेकअप पर हर साल 2,000 पाउंड और हर हफ्ते औसतन करीब 40 पाउंड खर्च करती है.

पढ़ें: हर 3 में से 1 महिला बिना मेकअप के बाहर नहीं जाती

57 फीसदी महिलाओं का कहना है कि वे अपने पार्टनर के साथ बिना मेकअप के कहीं जाने से इंकार कर देंगी.

डेली मेल की खबर में बताया गया कि सर्वे में 2200 महिलाओं को शामिल किया गया. दो तिहाई महिलाओं ने बताया कि उनके मेकअप कलेक्शन को हटाने में 550 पाउंड का खर्च आएगा जबकि 10 में से एक महिला ने कहा कि यह खर्च 700 पाउंड तक हो सकता है.

पढ़ें: ब्रिटेन के 30 लाख पुरूष करते हैं मेकअप

अध्ययन में पाया गया कि ब्रिटेन की एक औसत महिला के मेकअप कलेक्शन में 54 सामग्रियां तक होती हैं जिनमें 12 से अधिक देशों के उत्पाद होते हैं. इन सबकी कीमत 512 पाउंड होती है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement