scorecardresearch
 

अकेले जूतियों पर ही 11,36,000 रुपये खर्च कर देती हैं महिलाएं

कितनी भी सलीकेमंद हों और कितने ही संभल कर कदम रखती हों, औरतें अपनी पूरी जिंदगी में 11,36,000 रुपये की गाढ़ी कमाई अकेले जूतियों पर खर्च कर डालती हैं.

Advertisement
X

कितनी भी सलीकेमंद हों और कितने ही संभल कर कदम रखती हों, औरतें अपनी पूरी जिंदगी में 11,36,000 रुपये की गाढ़ी कमाई अकेले जूतियों पर खर्च कर डालती हैं.

Advertisement

जी हां, एक नये अध्ययन में इसी का खुलासा हुआ है. इस सर्वेक्षण के मुताबिक आम तौर पर लड़कियां अपनी मां को साथ लिये बगैर बाजार जाकर 14 साल की आयु में अपनी पसंद की पहली जोड़ी जूती खरीदती हैं.

सर्वेक्षण यह भी कहता है कि इसके बाद यह सिलसिला हर साल सात जोड़ी जूतियों की खरीददारी के साथ उम्र भर चलता है, जो 469 जोड़ी जूतियों के ढेर पर जाकर खत्म होता है.

‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक ब्रिटेन में किए गए इस सर्वेक्षण में यह तथ्य भी उभरा है कि महिलाएं हरेक जोड़ी जूती पर औसतन 2,485 रुपये के हिसाब से 67 साल तक कुल 11,36,000 रुपये खर्च कर देती है. गोकंपेयर डॉट कॉम द्वारा कराये गये इस सर्वेक्षण में 3,000 महिलाओं को शामिल किया गया. गोकमपेयर की हेली पारसंस ने बताया, ‘जूतियां महिलाओं की एक बड़ी कमजोरी हैं.’

Advertisement
Advertisement