scorecardresearch
 

महिला जिला पार्षद और उनके पति की गोली मारकर हत्या

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में चकिया थाना अंतर्गत अहिरौलिया गांव में मोटरसाइकिल सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने मंगलवार शाम अंधाधुंध गोलीबारी कर एक जिला पार्षद और उनके पति की हत्या कर दी.

Advertisement
X

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में चकिया थाना अंतर्गत अहिरौलिया गांव में मोटरसाइकिल सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने मंगलवार शाम अंधाधुंध गोलीबारी कर एक जिला पार्षद और उनके पति की हत्या कर दी. इस घटना में चार अन्य भी घायल हो गए हैं.

Advertisement

चकिया के पुलिस उपाधीक्षक कौलेश्वर पासवान ने बताया कि अहिरौलिया गांव में तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर जिला पार्षद मधुमाला कुमारी (30) और उनके पति संजीव कुमार सिंह (35) की हत्या कर दी.

जिला पार्षद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सिंह ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. संजीव सिंह कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पिपरा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे. घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

पासवान ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर छह खोखे बरामद हुए हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध में मुजफ्फरपुर-मोतिहारी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 को जाम कर दिया है. उन्होंने बताया कि सिंह और उनकी पत्नी अपने समर्थकों के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान अज्ञात हमलवरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी और फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement