बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में चकिया थाना अंतर्गत अहिरौलिया गांव में मोटरसाइकिल सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने मंगलवार शाम अंधाधुंध गोलीबारी कर एक जिला पार्षद और उनके पति की हत्या कर दी. इस घटना में चार अन्य भी घायल हो गए हैं.
चकिया के पुलिस उपाधीक्षक कौलेश्वर पासवान ने बताया कि अहिरौलिया गांव में तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर जिला पार्षद मधुमाला कुमारी (30) और उनके पति संजीव कुमार सिंह (35) की हत्या कर दी.
जिला पार्षद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सिंह ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. संजीव सिंह कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पिपरा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे. घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
पासवान ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर छह खोखे बरामद हुए हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध में मुजफ्फरपुर-मोतिहारी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 को जाम कर दिया है. उन्होंने बताया कि सिंह और उनकी पत्नी अपने समर्थकों के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान अज्ञात हमलवरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी और फरार हो गए.