भारत ने नौकायन स्पर्धा में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एशियाई खेलों की महिला पेयर्स स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जिसमें प्रतिमा पुहारा और प्रमिला प्रावा मिन्ज पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला जोड़ी बनी.
पुरुष एकल स्कल्स में बजरंग लाल ताखड़ के स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के बाद प्रतिमा और प्रमिला ने भी पोडियम पर जगह बनाई. लेन चार में शुरूआत करते हुए भारतीय जोड़ी 500 मीटर के बाद एक मिनट 54.21 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर थी. यह जोड़ी 1000 मीटर दूरी तीन मिनट 51.40 सेकेंड में पूरी करके तीसरे स्थान पर पहुंच गई.
प्रतिमा और प्रमिला ने अंतिम 1000 मीटर में भी इस स्थिति को बरकरार रखा और सात मिनट 47.50 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता. झेंगपिंग सुन और हांग लिंग की चीन की जोड़ी ने सात मिनट 22.06 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता.
भारत हालांकि महिला लाइटवेट वर्ग में पदक से चूक गया जहां अमुसना देवी, दित्तीमोल वर्घीज और तराकुरियन प्रियाचंगा मायुम की तिकड़ी छह मिनट 57.73 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रही.