scorecardresearch
 

विश्व बैंक देगा कृषि परियोजना को 11 करोड़ डॉलर

विश्व बैंक ने भारत में राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना के लिए 10 करोड़ 90 लाख डॉलर मंजूर किया है. इसका उद्देश्य जल संसाधनों के सतत एवं प्रभावी इस्तेमाल के जरिये कृषि उत्पादकता बढ़ाना है.

Advertisement
X
विश्व बैंक
विश्व बैंक

विश्व बैंक ने भारत में राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना के लिए 10 करोड़ 90 लाख डॉलर मंजूर किया है. इसका उद्देश्य जल संसाधनों के सतत एवं प्रभावी इस्तेमाल के जरिये कृषि उत्पादकता बढ़ाना है.

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि इससे प्रभावी जल प्रबंधन, फसल प्रबंधन, उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी, किसान संगठनों एवं बाजार नवीनीकरण के जरिये राजस्थान के करीब 20 इलाकों में कृषि उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.

विश्व बैंक के मुताबिक है कि इससे करीब 1,55,000 छोटे किसानों को लाभ मिलेगा.

विश्व बैंक के भारतीय निदेशक रॉबटरे झागा के अनुसार, 'कृषि क्षेत्र में प्रारम्भ से ही जल प्रबंधन से लेकर बेहतर कृषि कार्य प्रणाली एवं विपणन को अपनाए जाने की आवश्यकता है.'

Advertisement
Advertisement