scorecardresearch
 

भारत नहीं फिलीपींस में जन्‍मा 7 अरबवां बच्चा

दुनिया की आबादी सात अरब हो चुकी है. और 7 अरबवां बच्‍चा एशियाई देश फिलीपींस की एक लड़की के रूप में हुआ है.

Advertisement
X
फिलीपींस
फिलीपींस

दुनिया की आबादी सात अरब हो चुकी है. और 7 अरबवां बच्‍चा एशियाई देश फिलीपींस की एक लड़की के रूप में हुआ है. फिलीपींस की राजधानी मनीला में आधी रात के बाद जन्‍मीं इस बच्‍ची का नाम डानिका मई कामको रखा गया है.

Advertisement

मनीला के सरकारी अस्‍पताल में जन्‍मीं इसकी मां कैमिला डेलुरा ने कहा कि वह बहुत खूबसूरत दिख रही है. मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा है कि यह विश्‍व की सात अरबवां बच्‍ची है.

उल्‍लेखनीय है कि 12 साल पहले भी विश्‍व की छह अरबवां बच्‍चा फिली‍पींस में ही पैदा हुआ था. मजेदार बात यह है कि इस मौके के दौरान विश्‍व की छह अरबवां बच्‍ची लोरिजे माय गुवेरा भी अस्‍पताल में मौजूद थीं. 

इससे पहले सात अरबवें बच्‍चे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. पहले संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के माल गांव में सात अरबवें बच्‍चे का जन्‍म लेने का एलान किया था.

और इससे पहले बताया गया था कि दुनिया का सात अरबवां बच्चा यूपी के बागपत में पैदा होगा. पिंकी नाम की महिला आज ही उस बच्चे को जन्म देने वाली थी, लेकिन मेडिकल कारणों से बच्चे के जन्म में देरी होने वाली है.

Advertisement

ऐसे में अब लखनऊ के माल गांव में जन्म लेने वाले बच्चे को 7 अरबवां बच्चा घोषित करने की तैयारी की गई है.

121 करोड़ जनसंख्या वाले भारत में रहती है दुनिया की 18 फ़ीसदी आबादी. स्वास्थ्य मंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा, ‘भारत में सात अरबवें बच्चे का जन्म, ख़ुशी की नहीं, चिंता की बात.’ वहीं दुनिया की बढ़ती आबादी पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है.

सिर्फ़ 12 साल में 6 अरब से बढ़कर 7 अरब हुई जनसंख्या. पहली बार 1805 में एक अरब के आंकड़े पर पहुंची थी दुनिया की आबादी. मौजूदा रफ़्तार से दो हज़ार पचास तक होंगे 9 अरब लोग.

Advertisement
Advertisement