अमेरिकी मीडिया ने कहा है कि दुनिया का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी एवं अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन मारा गया है. पाकिस्तान में अमेरिकी अधिकारियों ने उसका शव बरामद कर लिया है. वह 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर हुए सबसे भीषण आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था.
अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि लादेन का शव अमेरिकी अधिकारियों के पास है. वह अमेरिका की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के एक अभियान में मारा गया. सीएनएन ने खबर दी है कि लादेन इस्लामाबाद के बाहर एक इमारत में मारा गया, न कि पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में जहां उसके छिपे होने के बारे में कहा जाता था. एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि यह कोई ड्रोन अभियान नहीं था, बल्कि जमीनी अभियान था.
वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी लादेन के मारे जाने के बारे में घोषणा कर दी है. अमेरिका के अभियान के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
ओसामा के कारनामों पर एक नजर:
सऊदी अरब में जन्मा लादेन ऐसे समय मारा गया है, जब जुलाई महीने से अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी शुरू होने वाली है.
आतंकी नेटवर्क अलकायदा की स्थापना करने वाला ओसामा बिन लादेन (54वर्ष) न्यूयार्क और वाशिंगटन में 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों सहित कई आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड था. वह 1998 में अफ्रीका में अमेरिका के दो दूतावासों पर हुए बम हमलों और अक्तूबर 2000 में अदन के यमनी बंदरगाह पर यूएसएस कोल पर हुए हमले की घटनाओं में संदिग्ध था.
सउदी अरब से निष्कासित ओसामा बिन लादेन अफगानिस्तान के तालिबान शासन पर अमेरिका नीत हमले के बाद से ही भागता फिर रहा था. तालिबान ने ही लादेन को अफगानिस्तान में पनाह दी थी. अमेरिका नीत हमले में तालिबान के शासन का खात्मा हो गया था. वर्ष 1957 में जन्मा लादेन सउदी अरब के सबसे धनी भवन निर्माता का बेटा था.