scorecardresearch
 

TIME लिस्‍ट में ओबामा से आगे निकले मोदी!

दुनिया के सबसे असरदार लोगों की लिस्ट बनाने के लिए अमेरिकी मैगजीन टाइम की ओर से कराए जा रहे सर्वे में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने फिलहाल अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा को पछाड़ दिया है.‘टाइम’ के फ्रंट पेज पर जगह पाने वाले मोदी, सर्वे में अभी ओबामा से भी ऊपर आ गए हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

दुनिया के सबसे असरदार लोगों की लिस्ट बनाने के लिए अमेरिकी मैगजीन टाइम की ओर से कराए जा रहे सर्वे में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने फिलहाल अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा को पछाड़ दिया है.

‘टाइम’ के फ्रंट पेज पर जगह पाने वाले मोदी, सर्वे में अभी ओबामा से भी ऊपर आ गए हैं.

 इस सिलसिले में चल रही वोटिंग 6 अप्रैल को समाप्त होगी. विजेताओं को ‘टाइम 100’ के अंक में शामिल किया जाएगा और यह सूची 17 अप्रैल को टाइमडॉटकॉम पर पोस्ट की जाएगी.

गुजरात में सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते आ रहे नरेंद्र मोदी ने अब अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा को भी मात दे दी है. हालांकि ये जंग वोटों की है जिसका फैसला 17 अप्रैल को आना है लेकिन मोदी ओबामा से कई पायदान आगे चल रहे हैं. नरेंद्र मोदी के अलावा अन्‍ना हजारे, नीतीश कुमार, विद्या बालन, सचिन तेंदुलकर भी इस रेस में शामिल हैं.

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने गुजरात में ही रहते हुए दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा को पछाड़ दिया है.

दरअसल बेहद प्रतिष्ठित अमेरिकी मैग्जीन ‘टाइम’ के कवर पेज पर जगह पाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अब इसी पत्रिका के ‘द 2012 टाइम 100 पोल’ में दुनिया के सबसे प्रभावशाली राजनेताओं में से एक बराक ओबामा से भी ऊपर आ गए हैं.

टाइम के मुताबिक इस पोल का मुख्य उद्देश्य नेताओं, कलाकारों, कुछ नया करने वालों और लोगों के आदर्श बने रहने वाले में से दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों का चुनाव करना है. अबतक की इस वोटिंग में नरेंद्र मोदी ओबामा से काफी आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी ये अंतिम परिणाम नहीं है और वोटिंग 6 अप्रैल को खत्म होगी.

इस पोल में टाइम मैग्जीन हर शख्सियत के परिचय के साथ-साथ सवाल पूछती है कि क्या उन्हें 2012 की दुनिया की 100 हस्तियों की लिस्ट में होना चाहिए. इसमें ' यस' और 'नो' के 2 विकल्प मिलते हैं.

ताजा स्थिति में मोदी टाइम वोटिंग में टॉप 10 में शामिल हैं जबकि ओबामा टॉप 15 से भी बाहर हैं. हालांकि राज्य कांग्रेस इसे मोदी का सामान्य सर्वे नहीं मान रही है बल्कि इसे मोदी की एक चाल मान रही है.

Advertisement

‘द 2012 टाइम 100 पोल’ के विजेता को ‘टाइम 100’ के अंक में शामिल किया जाएगा और ये लिस्ट 17 अप्रैल को टाइमडॉटकॉम पर पोस्ट की जाएगी.

वैसे कुछ दिनों पहले ही टाइम मैग्जीन ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और अपनी कवर स्टोरी मोदी के ऊपर ही छापा था. फिलहाल इंतजार है 17 अप्रैल का जब ये तय होगा कि नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा में से किसका पलड़ा भारी है.

Advertisement
Advertisement