भारत सोमवार को ऊर्जा मुद्दे पर हो रही बैठक में यूरेनियम आपूर्ति के लिए आस्ट्रेलिया को राजी करने की कोशिश करेगा.
आस्ट्रेलिया ने लंबे समय से यह रुख अपना रखा है कि वह ऐसे देशों को कच्ची परमाणु सामग्री का निर्यात नहीं करेगा जिन्होंने परमाणु अप्रसार संधि :एनपीटी: पर हस्ताक्षर नहीं कर रखे हैं.
केंद्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने यहां कहा ‘‘आस्ट्रेलिया से यूरेनियम आपूर्ति पर कुछ चर्चा शुरू करने की योजना है. हालांकि यहां की वर्तमान लेबर सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि वह एनपीटी पर दस्तखत न करने वाले देशों को यूरेनियम की आपूर्ति नहीं करेगी.’’ शिन्दे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जो दो दिवसीय आस्ट्रेलिया..भारत उर्जा और खनिज सम्मेलन में भाग लेने आया है. यह सम्मेलन कल से शुरू हो रहा है.