इंटरनेट पर एक ऐसी कहानी लिखी जा रही है जिसके लेखक एक दूसरे के लिए अजनबी हैं और उन्हें यह भी नहीं पता कि उनकी कल्पना की उड़ान जब अंतिम रूप लेगी तो उससे बनने वाला उपन्यास थ्रिलर होगा, हास्य होगा या कोई प्रेम कथा होगी.
विज्ञापन पेशेवर इमैनुअल उप्पुतुरु ने फेसबुक पर यह नया प्रयोग शुरू किया जिसमें कोई भी विचारों को आगे बढ़ा सकता है.
पब्लिसिस इंडिया के नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर उप्पुतुरु ने कहा, ‘जब तक कोई कहानी में एक पैरा या वाक्य नहीं जोड़ता तब तक कहानी और उसके पात्र जस के तस रहते हैं. उसके बाद अगला लेखक अपनी कल्पनाएं उड़ेलता है. इनमें से कोई भी लेखक नहीं जानता कि कहानी में आगे क्या होगा.’
दिल्ली में काम कर रहे उप्पुतुरु ने फेसबुक पर मार्च में ‘पीपुल लाइक यू एंड मी’ पेज बनाया और अपनी अनोखी किताब के पहले तीन पैरे लिखे, जिसे उन्होंने ‘वन्स’ नाम दिया है.
उन्होंने साइट पर मौजूद अन्य मित्रों को कहानी पर आगे पोस्ट डालकर रचनात्मकता दिखाने का निमंत्रण दिया.
कहानी को सैकड़ों पाठक मिल गये हैं और अभी इसे लिखा जा रहा है. ऑनलाइन यह विचार लोकप्रिय हो गया है. करीब 30 लोग कहानी में योगदान दे चुके हैं, जिनमें से कुछ तो नियमित लेखक हैं.
कहानी को आगे बढ़ाने वाले कुछ नेटिजन तो छात्र और विदेशी नागरिक भी हैं. ब्रिटेन के विवादास्पद विज्ञापन पेशेवर नील फ्रेंच भी इनमें शामिल हैं. स्पेन की पृष्ठभूमि पर लिखी जा रही कहानी के अंदाज को लेकर हर लेखक की अपनी कल्पना है इसलिए यह उपन्यास एक अलग ही रूप ले सकता है.
उप्पुतुरु का कहना है, ‘यह देखने के लिए प्रयोग किया गया है कि क्या हम उन लोगों की मदद से कुछ कर सकते हैं जो एक दूसरे को जानते तक नहीं. मैं कोई बहुत अच्छी तरह लिखी कहानी बनाने की कोशिश नहीं कर रहा. मैं ऐसी कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं जिसमें अलग अलग लोगों के विचार हों, जो आम आदमी हों ना कि सलमान रश्दी या चेतन भगत हों.’ हालांकि कहानी लिखने के कुछ नियम भी तय किये गये हैं, जिसे पुस्तक में भूमिका निभाने वाले लेखक को अपनाना होगा.
उन्होंने कहा, ‘उन्हें पात्रों के बारे में जानकारी अच्छे से होनी चाहिए. पता होना चाहिए कि वे किस तरह बढ़ रहे हैं.’ कहानी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक लेखक को प्रत्येक पांच पोस्ट में केवल एक बार पोस्ट डालने की इजाजत है.
वह कहते हैं कि जब उन्हें कोई पोस्ट अनुचित, अश्लील या खराब लगता है तो वह इसे हटा देते हैं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं किसी से रुखे अंदाज में बात नहीं करता. मैं स्पष्टीकरण देता हूं और सुझाव भी देता हूं.’