scorecardresearch
 

यमुना की लहरों ने उड़ाई दिल्‍ली वालों की नींद

खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना की लहरों ने एक बार फिर दिल्ली वालों की नींद उड़ा दी है. हथिनीकुंड बराज से छोड़ा गया 7 लाख 44 हज़ार क्यूसेक पानी दोपहर तक यमुना के किनारों पर फैल सकता है.

Advertisement
X

Advertisement

खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना की लहरों ने एक बार फिर दिल्ली वालों की नींद उड़ा दी है. हथिनीकुंड बराज से छोड़ा गया 7 लाख 44 हज़ार क्यूसेक पानी दोपहर तक यमुना के किनारों पर फैल सकता है.
अगर 11 दिन पहले के ही दिल्ली के हालात से तुलना करें तो मुसीबत और भी बड़ी लगती है.

पिछली बार हरियाणा से करीब 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था और 10 सितंबर को जलस्तर 206.84 मीटर तक पहुंचा था. इस बार 7 लाख 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अगर ये पानी भी उसी तरह से बढ़े, तो इसबार खतरा 207.5 मीटर तक पहुंच सकता है. हकीकत ये है कि दिल्ली के निचले इलाकों में सैलाब का पानी पहले भी घुस चुका है. ऐसा लगता है कि निचले इलाकों में रहने वालों को राहत के लिए भी और लंबा इंतजार करना पडोगा. 

Advertisement

यमुना नगर के करीब बाढ़ के पानी ने 300 मीटर लंबा किनारा काट दिया है. जिसके बाद प्रशासन और सेना दोनों ही गावों को बचान के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं.

बाढ़ से पहले से ही दर्जनों गांव तबाह हैं ऐसे में इस कटान ने दूसरे गावंवालों की भी चिंता बढ़ा दी है. वो भी इस कहर से बचने के लिए कटे हुए किनारे को पाटने में जुटे हैं. ऐसे में अगर हथिनीकुंड से आ रहे सात लाख क्यूसक पानी के ताजेवाला पहुंचने से पहले इस कटाव को पाटा नहीं गया तो इसके नतीजे भयंकर हो सकते है.

Advertisement
Advertisement