पानीपत के नजदीक पत्थरगढ़ गांव के समीप बने तटबंध के टूट जाने के कारण दिल्ली की ओर आ रहे पानी का बहाव कम हुआ है. इससे दिल्ली में बाढ़ का खतरा कम हो गया है.
पानीपत-यमुना के तटबंध में पहले 40 फीट की दरार देखी गई थी जो बाद में 100 फीट की हो गई. इस दरार के कारण पानी का बहाव दिल्ली की ओर कम हो गया है और यह पानी अब पानीपत के तकरीबन 10 गांवों में भर गया है. इससे जानमाल की कोई नुकसान की खबर नहीं है.
अब यमुना 206.38 मीटर के स्तर तक नहीं पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक हरियाणा से कुल आठ लाख क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया तो दिल्ली में 4 क्यूसेक से ज्यादा पानी नहीं आएगा.