scorecardresearch
 

देश ने यश चोपड़ा के निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के निधन पर शोक जताया है. उन्‍होंने यश चोपड़ा को ‘भारतीय सिनेमा की महान शख्सियत’ करार दिया, जिन्होंने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया.

Advertisement
X
यश चोपड़ा
यश चोपड़ा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के निधन पर शोक जताया है. उन्‍होंने यश चोपड़ा को ‘भारतीय सिनेमा की महान शख्सियत’ करार दिया, जिन्होंने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया.

Advertisement

गौरतलब है कि 80 वर्षीय यश चोपड़ा ने रविवार शाम मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने भारतीय सिनेमा की लोकप्रियता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का श्रेय चोपड़ा को दिया. मनमोहन सिंह ने अपने शोक संदेश में चोपड़ा को ‘भारतीय सिनेमा की महान शख्सियत’ करार दिया जिन्होंने अपनी दुर्लभ सृजनात्मकता से कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया.’

पीएम ने शोकाकुल परिवार को भेजा संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उनमें फिल्म-निर्माण की कलात्मक प्रतिभा थी. रूमानियत और सामाजिक प्रसंग के मेल को अपनी फिल्मों में पेश करने की उनकी प्रतिभा का कोई सानी नहीं. उन्होंने भारतीय सिनेमा की लोकप्रियता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया और उन्हें कई सरकारों ने सम्मानित किया.’ सिंह ने कहा, ‘उन्हें दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसक याद करेंगे और निर्देशक एवं निर्माता के तौर पर उनके काम को राष्ट्र अगली कई पीढ़ियों तक सहेज कर रखेगा.’ प्रधानमंत्री ने शोकाकुल परिवार को अपना संदेश भेजा.

Advertisement

अंबिका सोनी ने भी जताया शोक
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने भी चोपड़ा के निधन पर शोक जताया. सोनी ने कहा, ‘आज भारतीय सिनेमा ने अपनी एक और महान शख्सियत और सृजनात्मकता के धनी व्यक्ति को खो दिया. यशजी फिल्मों के जरिए कई पीढ़ियों को एक साथ लेकर आए.’ सोनी ने कहा, ‘प्यार को जिंदगी और रिश्तों की जरूरत की तौर पर पेश करने का यशजी का विचार सभी सिनेप्रेमी याद करेंगे. उनका निधन एक शून्य छोड़ गया है, जिसे भरना काफी मुश्किल होगा.’

कश्‍मीर में शूटिंग पर उमर भावुक
वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी यश चोपड़ा के निधन पर शोक जताया और कहा कि राज्य ने अपनी कुदरती खूबसूरती के बेहतरीन दूत को खो दिया. अपने शोक संदेश में उमर ने चोपड़ा के साथ लेह में एक फिल्म के दौरान हुई अपनी हालिया मुलाकात को याद किया.

उमर अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण समाचार है, क्योंकि चोपड़ा जी ने हमेशा से कश्मीर को बॉलीवुड को दूसरा घर बनाना चाहा.’ गौरतलब है कि चोपड़ा ने अपनी रिलीज होने जा रही फिल्म ‘जब तक है जान’ की शूटिंग के लिए करीब 25 साल बाद कश्मीर को भी चुना था. साल 1976 में अमिताभ बच्चन और राखी अभिनीत फिल्म ‘कभी-कभी’ की शूटिंग चोपड़ा ने कश्मीर की वादियों में ही की थी.

Advertisement
Advertisement