scorecardresearch
 

आज पंचतत्‍व में विलीन हो जाएंगे यश चोपड़ा

बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से पहचाने जाने वाले निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा का सोमवार को मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका रविवार शाम मुंबई के एक लीलावती अस्पताल में निधन हो गया.

Advertisement
X
यश चोपड़ा का निधन
यश चोपड़ा का निधन

बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से पहचाने जाने वाले निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा का सोमवार को मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका रविवार शाम मुंबई के एक लीलावती अस्पताल में निधन हो गया.

Advertisement

चोपड़ा डेंगू के चलते 13 अक्‍टूबर से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. कई अंगों के काम बंद कर देने के कारण 80 वर्षीय इस निर्देशक का रविवार को निधन हो गया.

आईसीयू में थे भर्ती
लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. सुधीर ने बताया, 'डेंगू और कई अंगों के काम बंद कर देने के कारण उनका रविवार शाम निधन हो गया. वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थे.' इस बीच, दिलीप कुमार, उनकी पत्नी सायरा बानो, शाहरुख खान और अनिल कपूर जैसी कई हस्तियां यश चोपड़ा को अंतिम श्रद्धांजलि देने अस्पताल पहुंचे.

यश चोपड़ा का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर तीन बजे दक्षिणी मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाहगृह में होगा.

'जब तक है जान' याद आएंगे आपके बुने रोमांस के 'लम्‍हे'
यश राज फिल्‍म्स के (YRF) प्रवक्ता ने बताया, 'सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग श्रद्धांजलि व्यक्त करने अंधेरी स्थित यशराज फिल्म स्टूडियो आ सकते हैं. उनका अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी में दोपहर तीन बजे किया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement