हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवाबी हमला किया. सुनंदा पुष्कर मसले पर दिग्विजय ने खुलासा किया कि मोदी भी ये बताएं कि यशोदा बेन कहां हैं. उन्होंने दावा किया कि यशोदा बेन नरेंद्र मोदी की पत्नी है.
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'यू-ट्यूब पर नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम है. उनकी शादी 1968 में हुई थी.'
स्लमडॉग मिलेनियर पार्ट-2' बनाएं गडकरी: दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने ये खुलासा मोदी के द्वारा मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर पर की गई टिप्पणी के बाद किया है. मोदी ने शशि थरूर पर कटाक्ष करते हुए सुनंदा को उनकी 50 करोड़ रुपये की गर्लफ्रेंड कहा था. जवाब में थरूर ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, 'मेरी बीवी की क़ीमत 50 करोड़ रुपए से ज़्यादा है लेकिन इसे समझने के लिए आपको किसी से प्रेम करना होगा.'