scorecardresearch
 

इस्‍तीफा देने को राजी हो गए येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्प्पा पार्टी नेतृत्व द्वारा पद से तुरंत हटने को कहे जाने के बाद इस्तीफा देने पर सहमत हो गये. लोकायुक्त ने उन्हें अवैध खनन घोटाले में जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X
बी एस येदियुरप्प्पा
बी एस येदियुरप्प्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्प्पा पार्टी नेतृत्व द्वारा पद से तुरंत हटने को कहे जाने के बाद इस्तीफा देने पर सहमत हो गये. लोकायुक्त ने उन्हें अवैध खनन घोटाले में जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने कहा कि मई 2008 से दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार का नेतृत्व कर रहे 68 वर्षीय येदियुरप्पा राज्यपाल हंसराज भारद्वाज को अपना इस्तीफा 31 जुलाई को सौंपेंगे. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा उनके बारे में किये गये फैसले को मानने पर सहमत हो गये हैं.

माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को येदियुरप्पा के पद से हटने के फैसले के बारे में अवगत करा दिया गया है. राज्यपाल के पास इस्तीफा भेजने से पहले जाहिरा तौर पर कुछ वक्त चाहने की येदियुरप्पा की कोशिशों से ये अटकलें तेज हो गयीं कि वह अपने उत्ताधिकारी और नये मंत्रिमंडल के चयन में तथा पार्टी के अहम मुद्दों पर फैसलों में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं.

दिल्ली में गडकरी की अध्यक्षता में 70 मिनट चली बैठक के बाद पार्टी संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि कर्नाटक में भाजपा विधायक दल में नेतृत्व परिवर्तन किया जायेगा.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद के अनुसार, संसदीय बोर्ड ने लिंगायत समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकप्रिय नेता येदियुरप्पा को ‘तुरंत’ इस्तीफा देने की ‘सलाह’ दी है ताकि लोकायुक्त की रिपोर्ट में उन्हें जिम्मेदार ठहराये जाने के बाद उनके पद पर बने रहने को लेकर कायम अनिश्चितता की स्थिति को खत्म किया जा सके. भाजपा संसदीय बोर्ड ने यह भी फैसला किया कि वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और राजनाथ सिंह को बतौर पर्यवेक्षक बैंगलोर भेजा जायेगा ताकि उनकी निगरानी में भाजपा विधायक दल के नये नेता का चयन हो सके.

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष के. एस ईश्वरप्पा, लोकसभा सदस्य सदानंद गौडा, उच्च शिक्षा मंत्री वी एस आचार्य, कानून और विधि मंत्री सुरेश कुमार एस, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अनंत कुमार, लिंगायत नेता ग्रामीण विकास मंत्री जगदीश शेट्टार और येदियुरप्पा की करीबी शोभा करंदलजे के नाम सामने आ रहे हैं. नेतृत्व परिवर्तन के भाजपा आलाकमान के फैसले के बाद मुश्किलों से घिरे येदियुरप्पा ने मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों और करीबी विधायकों के साथ विकल्पों के बारे में सलाह-मशविरा जारी रखा.

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि येदियुरप्पा का पद पर बने रहना अनुचित है क्योंकि इसके कारण भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की लड़ाई पर असर पड़ रहा है. नेताओं ने कहा कि पार्टी येदियुरप्पा की रजामंदी के बिना किसी नेता का चयन कर हालात को और मुश्किल नहीं बनाना चाहेगी.

Advertisement

केंद्रीय नेतृत्व और येदियुरप्पा, दोनों ही मुख्यमंत्री पद के लिये किसी ऐसे नेता को चुनना चाहेंगे जो सभी के लिये स्वीकार्य हो, अत्यधिक महत्वाकांक्षी नहीं हो और जिन्हें संभालना मुश्किल नहीं हो. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि येदियुरप्पा कर्नाटक भाजपा का अध्यक्ष भी बनना चाहेंगे और नये मंत्रिमंडल के गठन में भी अपनी बात मनवाना चाहेंगे.

येदियुरप्पा ने लोकायुक्त की रिपोर्ट पर विचार करने के लिये गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को रद्द कर दिया. लोकायुक्त की रिपोर्ट के कारण दक्षिण भारत में भाजपा की पहली सरकार संकट में आ गयी है. मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद पार्टी आलाकमान के दिशा-निर्देशों का पालन करने के कोई संकेत नहीं दिये लेकिन एक वरिष्ठ मंत्री और उनके करीबी वी एस आचार्य ने कहा कि वह कुछ ही समय के भीतर इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में अनुशासन का उल्लंघन नहीं किया जाता.

लिंगायत समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले शेट्टार ने कहा कि पार्टी संभावित उत्तराधिकारी के रूप में तीन-चार नामों पर विचार कर रही है. शेट्टार ने दावा कि उनका नाम भी चर्चा में है. राज्य में पार्टी को सत्ता दिलाने का व्यापक श्रेय हासिल करने वाले येदियुरप्पा ने विकल्पों पर गौर करने के लिये करीबी साथियों के साथ दिन भर विचार-विमर्श किया.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष उन्हें पद से हटाने की कोशिश के अभियान का नेतृत्व कर चुके कर्नाटक के रेड्डी बंधुओं जी. जनार्दन रेड्डी और करुणाकर रेड्डी से भी संपर्क किया. रेड्डी बंधुओं और एक अन्य मंत्री वी सोमन्ना को भी लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में अवैध खनन के लिये जिम्मेदार ठहराया है. येदियुरप्पा ने अपने करीबी और जल संसाधन मंत्री बासवराज बोम्माई को रेड्डी के आवास पर भेजा. इसके बाद मंत्री और रेड्डी बंधुओं के करीबी बी. श्रीरामुलू ने मुख्यमंत्री से अनौपचारिक बातचीत की.

येदियुरप्पा से मुलाकात करने से पहले श्रीरामुलू ने कहा कि पार्टी सर्वोच्च है. उन्होंने कहा, ‘हम पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे. हम आलाकमान से बड़े नहीं हैं. हम पार्टी से बड़े नहीं हैं. आलाकमान का फैसला अंतिम होगा.’ भाजपा के कर्नाटक मामलों के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पार्टी के केंद्रीय नेताओं अरुण जेटली और राजनाथ सिंह से पहले बैंगलोर पहुंच गये हैं. जेटली और सिंह शुक्रवार को बैंगलोर पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री पद के एक दावेदार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा ने कहा, ‘हम सभी मिलकर नेता का चुनाव करेंगे.’
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement