घोटालों के दलदल में कर्नाटक की बीजेपी सरकार धंसती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर जमीन घोटाले के 9 आरोप लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने बेटों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल किया है.
विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री येदिरयुप्पा पर कर्नाटक में जमीन घोटाले से जुड़े पूरे 9 आरोप लगाएं हैं. इनमे करीब 34 एकड़ जमीन को लेकर सीएम येदियुरप्पा पर इल्जाम लगाए जा रहे है.
आरोप है कि उन्होंने अपने बेटों ओर रिश्तेदारों को जमीन देने के लिए हेराफेरी की है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में 5 जमीन घोटाले का खुलासा हो चुका है जबकि नवंबर के दूसरे सप्ताह तक 4 नए जमीन घोटाला से पर्दा हटा है. इन तमाम आरोपों में येदियुरप्पा के दो बेटे बी वाइ राघवेंद्र और बी वाई विजेंद्र का नाम भी उछल रहा है.
येदियुरप्पा पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी हेराफेरी की वजह से राज्य के सरकारी खजाने को 4 हजार से लेकर 5 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है. इससे पहले इस मुद्दे पर कई बार विधानसभा में हंगामा हो चुका है. हालांकि अब येदियुरप्पा भी हर एक आरोप और इल्जामों का जवाब सबूत के साथ देने के लिए तैयार हैं.
बीजेपी ने महाराष्ट्र और केंद्र में तो कांग्रेस पर घोटालों को लेकर निशाना साध लिया है लेकिन अब देखना होगा कि बीजेपी कर्नाटक के अपने इस मुख्यमंत्री का बचाव कैसे करती है.