कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज दावा किया कि उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश में ‘काले जादू’ के असफल रहने के बाद अब इसका इस्तेमाल उन्हें मारने के लिए किया जा रहा है.
राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ाने वाले इस बयान में येदियुरप्पा ने कहा ‘मुझे सत्ता से हटाने के लिए काले जादू का इस्तेमाल करने वालों ने असफल होने के बाद अब मेरी जान लेने के लिए फिर इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है.’
वर्ष 2008 में मुख्यमंत्री की गद्दी संभालने के बाद से परेशानियों का सामना कर रहे येदियुरप्पा ने कहा, ‘मुझे मारने की साजिश रची जा रही है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि मैं विधान सौध (राज्य सचिवालय) से सुरक्षित घर लौट सकूंगा.’
दक्षिण भारत में पहली बार भाजपा को सत्ता के गलियारों तक लाने वाले येदियुरप्पा भीतरी मोर्चे पर दो लड़ाइयां जीत चुके हैं और उन्होंने विधानसभा में दो बार विश्वास मत हासिल किया है. इसके अलावा कथित भ्रष्टाचार के एक आपराधिक मामले में राज्यपाल एच आर भारद्वाज ने हाल ही में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी है.
11 अक्तूबर को जब येदियुरप्पा ने पहली बार विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना किया था तो विधान सौध के निकट मुर्गे का कटा सिर और सिंदूर लगी पूजा सामग्री मिली थी, जिससे इस अफवाह को बल मिला कि यह काले जादू का हिस्सा है.{mospagebreak}
येदियुरप्पा ने इसके लिए विपक्ष पर आरोप लगाया, लेकिन विपक्ष का कहना है कि सत्ता में बने रहने के लिए यह खुद ऐसे कामों में शामिल रहे हैं. जब एक संवाददाता ने येदियुरप्पा से पूछा कि क्या वह कथित काले जादू को अपने जीवन के लिए खतरा मानते हैं, येदियुरप्पा ने तमककर कहा, ‘और क्या?’ आम तौर पर और संकट के समय खास तौर पर मंदिरों के चक्कर लगाने वाले येदियुरप्पा खुले दिल से दान देते हैं और उनके इन कदमों की विपक्ष द्वारा खासी आलोचना की जाती है. येदियुरप्पा का कहना है कि वह इस तरह के खतरों (काला जादू) से घबराने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि वह भारद्वाज की उनके बारे में की गई ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ संबंधी टिप्पणी के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखेंगे. उन्होंने इसे अपना और राज्य की छह करोड़ आबादी का अपमान बताया.
येदियुरप्पा के साथ अकसर विवादों में शामिल रहने वाले भारद्वाज ने हाल ही में यह टिप्पणी की जब राज्य मंत्रिमंडल ने उन्हें सलाह दी कि वह मुख्य मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने संबंधी आवेदन पर फैसला न करें.
उन्होंने कहा, ‘भाजपा का आला कमान पूरी तरह मेरे साथ है. मैं भाजपा से बाहर के लोगों को और अपनी पार्टी के लोगों को बता देना चाहता हूं कि अगले दो वर्ष तक राज्य में भाजपा की सरकार ही रहेगी और उसे कोई हटा नहीं सकता.’{mospagebreak}
भाजपा के नेता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा उन्हें भ्रष्टाचार और जमीन घोटाले के आरोपों में घिरे होने के बाद पार्टी छोड़ देने की सलाह के बारे में येदियुरप्पा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और कहा, ‘ मैं कुछ नहीं कहना चाहता. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि पार्टी आला कमान पूरी तरह से मेरे साथ है.’
येदियुरप्पा तुमुर में सिद्धगंगा मठ के प्रमुख श्री शिवकुमार स्वामीजी के साथ सुत्तुर मठ द्वारा आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आए थे. यह बहुसंख्यक लिंगायत समुदाय का एक प्रमुख धार्मिक संस्थान है.