मुख्यमंत्री वाई एस येदियुरप्पा ने भाजपा आलाकमान के आदेश को मानते हुये अपनी संपति को सार्वजनिक कर दिया. इसमें 34 लाख रुपये बैंक जमाराशि और तीन आवासीय इमारतें शामिल हैं."/> मुख्यमंत्री वाई एस येदियुरप्पा ने भाजपा आलाकमान के आदेश को मानते हुये अपनी संपति को सार्वजनिक कर दिया. इसमें 34 लाख रुपये बैंक जमाराशि और तीन आवासीय इमारतें शामिल हैं."/> मुख्यमंत्री वाई एस येदियुरप्पा ने भाजपा आलाकमान के आदेश को मानते हुये अपनी संपति को सार्वजनिक कर दिया. इसमें 34 लाख रुपये बैंक जमाराशि और तीन आवासीय इमारतें शामिल हैं."/>
 

येदियुरप्पा ने घोषित की संपत्ति: तीन मकान, 34 लाख रूपये की बैंक जमाराशि

विपक्ष के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोपों की मार झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री वाई एस येदियुरप्पा ने भाजपा आलाकमान के आदेश को मानते हुये अपनी संपति को सार्वजनिक कर दिया. इसमें 34 लाख रुपये बैंक जमाराशि और तीन आवासीय इमारतें शामिल हैं.

Advertisement
X
येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

Advertisement

विपक्ष के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोपों की मार झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री वाई एस येदियुरप्पा ने भाजपा आलाकमान के आदेश को मानते हुये अपनी संपति को सार्वजनिक कर दिया. इसमें 34 लाख रुपये बैंक जमाराशि और तीन आवासीय इमारतें शामिल हैं इतना ही नहीं येदियुरप्पा ने इस बात की घोषणा तक कर डाली कि मुख्यमंत्री रहते हुये न तो उनका और न ही उनके किसी पारिवारिक सदस्य का स्विस बैंक और किसी भी अन्य विदेशी बैंकों में खाता है.

गौरतलब है कि 31 जनवरी 2011 को येदियुरप्पा ने बैंक में जमा संपति का ब्यौरा दिया था जिसमें 33.5 लाख रूपये जमा थे और इसके अलावा उनके पास 10.45 लाख रूपये मूल्य के घर, सामान, फर्नीचर, और अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुएं थी.

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को अपनी संपति और देनदारियों के ब्यौरा वाला पत्र भेजा था. इस पत्र को आज मुख्यमंत्री सचिवालय ने मीडिया में जारी किया.

Advertisement

इस पत्र में कहा गया है ‘उम्मीद है कि आप उन सभी विवरण को क्रमवार देख सकते है.’ भ्रष्टाचार, जमीन घोटाला मामला और भाई भतीजावाद को लेकर येदियुरप्पा और उनके पारिवारिक सदस्यों पर आरोप लगते रहे हैं.{mospagebreak}

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर पहले ही राज्यपाल हंसराज भारद्वाज मुकदमा चलाने की अनुमति दे चुके है. येदियुरप्पा ने घोषित संपति में कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि के विवरण के साथ साथ सोने और हीरे के आभूषणों, चांदी के बर्तनों और गहने का जिक्र किया गया है लेकिन उन्होंने इन संपतियों की कीमत नहीं बतायी है.

उनके पास 75 किलोग्राम चांदी के बर्तन और आभूषण है जबकि 24 अप्रैल 2008 को चुनाव आयोग के समक्ष दिये गये शपथ पत्र में उन्होंने अपने पास 25 किलोग्राम चांदी के आभूषण होने की बात कही थी.

येदियुरप्पा के पास अप्रैल 2008 में 1,600 ग्राम सोना और हीरे के आभूषण के मुकाबले अब उनके पास इन आभूषणों की मात्रा दो किलोग्राम पांच सौ छियानवे ग्राम है.

उनके पास 18.23 एकड़ कृषि भूमि है. येदियुरप्पा शिकारीपुरा में दो मकानों के मालिक है और वहां पर उनके पास 9.12 एकड़ कृषि भूमि का मालिकाना हक है जिसे औद्योगिक भूमि में तब्दील किया जा चुका है .

Advertisement

विपक्ष के जोरदार हमले का सामना कर रहे कर्नाटक की भाजपा सरकार जमीन को अधिसूचना के दायरे से बाहर किये जाने के मामले में न्यायिक जांच का आदेश दे चुकी है और लोकायुक्त इस मामले की जांच कर रहे है.

एक फरवरी को काले धन के मुद्दे पर भाजपा नीत राजग ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को इस बात का खुलासा करने को कहा था कि उनका पैसा विदेशों में जमा नहीं है.

Advertisement
Advertisement