कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उन्हें इस्तीफा देने को कहे जाने के संकेतों के बीच रविवार को अपनी दिल्ली यात्रा रद्द कर दी और दावा किया कि उन्हें 120 विधायकों का समर्थन प्राप्त है तथा उनका विकल्प सिर्फ वही बन सकते हैं.
भ्रष्टाचार और मनमानी करने के आरोपों का सामना कर रहे येदियुरप्पा ने रविवार शाम दिल्ली जाकर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मिलने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. इससे पूर्व आज सुबह दिल्ली में हुई बैठक में भाजपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष को कर्नाटक के मामले में निर्णय लेने के लिये अधिकृत कर दिया था.
गडकरी ने कहा कि आज की बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये और उसके बाद मुझे कर्नाटक के बारे में फैसला लेने के लिये अधिकृत कर दिया लेकिन मैं कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार फिर इस मामले पर येदियुरप्पा से बातचीत करूंगा.
शीर्ष पार्टी सूत्रों ने कहा कि गडकरी के आवास पर हुई बैठक में ऐसा माना जा गया कि पार्टी जब राष्ट्रीय स्तर पर स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर अभियान चलाने में जुटी हुई है तब येदियुरप्पा को पद पर बनाये रखना पार्टी के लिये कठिन हो रहा है.
सूत्रों ने बताया कि गडकरी को अधिकृत किया गया था कि वह येदियुरप्पा को सूचित कर दें कि बेहतर होगा कि वह किसी स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति के लिये जगह बनाते हुए अपने पद से हट जायें.
येदियुरप्पा के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कई उड़ानों में अपना आरक्षण करवाया था लेकिन बाद में उन्हें रद्द करवा दिया और वे संभवत: सोमवार सुबह दिल्ली जायेंगे.