scorecardresearch
 

आखिरकार येदियुरप्‍पा ने राज्‍यपाल को सौंपा इस्‍तीफा

कर्नाटक में बीजेपी का सियासी संकट खत्‍म होता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार शाम को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया.

Advertisement
X
बीएस येदियुरप्पा
बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक में बीजेपी का सियासी संकट खत्‍म होता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार शाम को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया.

Advertisement

येदियुरप्‍पा अपने समर्थकों के साथ पैदल राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंपा. करीब 78 विधायक येदियुरप्पा के इस इस्तीफा मार्च में शामिल थे. जाहिर है, जाते-जाते येदियुरप्पा अपनी सियासी ताकत का एहसास करना चाहते थे और उन्‍होंने वही किया भी.

बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वे बिना आहत हुए ‘सहर्ष’ पद छोड़ रहे हैं और वे इसे पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में स्वतंत्र रूप से काम करने के अवसर के रूप में देखते हैं.

रुंधे गले के साथ 68 वर्षीय येदियुरप्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि उनके हाथ और पैर बंधे हुए हैं और उन्हें इस स्थिति में विधान सौंध, राज्य सचिवालय का काम ‘बंदिशों’ के भीतर करना है.

उन्होंने कहा, ‘‘अब के बाद से मैं खुशी के साथ और मुक्त रूप से लोगों से मिल सकता हूं..पिछड़े वर्ग के लोगों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं के कल्याण की दिशा में बिना किसी बाधा और चिंता के काम कर सकता हूं.’’

Advertisement

बालिजा समुदाय की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि किसी को यह महसूस करने की जरूरत नहीं है कि पद छोड़ने के कारण वे आहत हुए हैं. येदियुरप्पा ने कहा कि वे ‘‘सहर्ष और संतोष के साथ पद छोड़ रहे हैं.’’

येदियुरप्पा ने कहा कि वे सोमवार से राज्य का दौरा शुरू करेंगे और गांव-गांव जाकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में 38 महीने के कार्यकाल के दौरान अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजकोषीय प्रबंधन के कारण राज्य पहले नबंर पर पहुंच गया है, जबकि साम्प्रदायिक सौहार्द और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है.

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की इच्छा यह है कि भाजपा अगले 15 से 20 वर्ष तक सत्ता में बनी रहे.’’ येदियुरप्पा ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में 150 सीट और लोकसभा चुनाव में 25 सीट जीतने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम करेंगे.

येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री बनने की कामना नहीं की थी और यहां तक पहुंचने में सहयोग के लिए जनता का आभार व्यक्त किया.

Advertisement
Advertisement