कथित भूमि घोटाले मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का बचाव करते हुए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि उनके खिलाफ कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं है.
गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कथित भूमि घोटाले के सिलसिले में येदियुरप्पा के खिलाफ कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं है और लोकायुक्त या महानियंत्रक एवं लेखा परीक्षक ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने कहा कि एस एम कृष्णा, एच डी कुमारस्वामी और एन धरम सिंह जैसे पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में बहुत ही ज्यादा भूमि आवंटन हुए.