scorecardresearch
 

येदियुरप्‍पा ने फिर अलापा कुर्सी का राग

अवैध खनन मामले में हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद कर्नाटक के कद्दावर बीजेपी नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने आशा जतायी कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व उन्हें फिर से बहाल करने के वादे पर काम करेगा. येदियुरप्पा के समर्थकों ने इसे लेकर मांग तेज कर दी है.

Advertisement
X

अवैध खनन मामले में हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद कर्नाटक के कद्दावर बीजेपी नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने आशा जतायी कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व उन्हें फिर से बहाल करने के वादे पर काम करेगा. येदियुरप्पा के समर्थकों ने इसे लेकर मांग तेज कर दी है.

Advertisement

अवैध खनन मामले में हाईकोर्ट द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिकी खारिज किये जाने के एक दिन बाद येदियुरप्पा ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे इस बात का सौ फीसद भरोसा है कि हाईकमान उचित समय पर उचित निर्णय करेगा. वास्तव में बीजेपी हाईकमान ने वादा किया था कि इस मामले से क्लीन चिट मिल जाने पर मुझे मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा.’

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने येदियुरप्पा को जुलाई 2011 में उस समय मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था जब उन्हें अवैध खनन मामले में लोकायुक्त रिपोर्ट में अरोपित कर दिया गया था. इसे लेकर राज्य में राजनीतिक भूचाल आ गया था.

अदालत का फैसला आने के तत्काल बाद येदियुरप्पा ने आदेश की प्रति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेताओं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को भेज दी है। उन्होंने हालांकि केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली का दौरा करने की बात खारिज कर दी। उन्होंने इसके साथ ही अपने समर्थकों से अनुरोध किया कि वे दबाव बनाने के लिए दिल्ली नहीं जाएं. उन्होंने उनसे कहा कि इसका फैसला हाईकमान पर छोड़ दें.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह सभी मामलों में पाकसाफ बाहर होकर बाहर आएंगे. मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने येदियुरप्पा के खिलाफ लंबित मामलों की ओर से इशारा किया था. लेकिन उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि येदियुरप्पा के बारे में उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया.

मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि वह येदियुरप्पा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हमारे नेता नितिन गडकरी ने हमसे कहा था कि इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की जाए.’

Advertisement
Advertisement