कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि वह दिसंबर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा दे देंगे और उनका यह निर्णय अंतिम है.
येदियुरप्पा पिछले कई महीनों से भाजपा नेतृत्व पर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को बेंगलुरू के पास जिगनी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'भाजपा नेता मुझे नहीं चाहते और मुझे भाजपा की कोई जरूरत नहीं है. मैं दिसंबर में पार्टी छोड़ दूंगा और कोई भी मेरे निर्णय को बदल नहीं सकता.'
दक्षिण भारत में बीजेपी की पहली सरकार का नेतृत्व करने वाले येदियुरप्पा को पिछले साल जुलाई में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा था.
येदियुरप्पा ने बीजेपी नेतृत्व पर उन्हें पार्टी प्रमुख या मुख्यमंत्री बनाने के वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया.