कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोकायुक्त की खनन संबंधी रिपोर्ट में खुद को दोषी ठहराए जाने के बाद इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है.
येदियुरप्पा परिवार के साथ छह दिन की छुट्टियां बिताने मॉरीशस गए थे. वे सोमवार को ही लौट कर स्वदेश आए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जो विपक्षी दल सोच रहे हैं कि मैं पद छोड़ने वाला हूं, उन्हें निराशा हाथ लगेगी.’’
मुख्यमंत्री ने बेंगलूर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तक लोकायुक्त ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है. जब मुझे लोकायुक्त से रिपोर्ट मिलेगी, तब ही मैं सवालों का जवाब दे पाऊंगा.’’
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘अब तक, मेरे मन में लोकायुक्त संतोष हेगड़े के प्रति बहुत सम्मान है. हम सभी उत्सुकता से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही मुझे रिपोर्ट मिलेगी, मैं कर्नाटक के छह करोड़ लोगों को सरकार की प्रतिक्रिया से अवगत कराऊंगा.’’
विपक्षी दलों की ओर से मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने कहा था कि अगर येदियुरप्पा सरकार को ‘बने रहने दिया जाता है’, तो ‘वे खत्म हो जाएंगे.’ येदियुरप्पा ने कहा कि विपक्षी दल ‘कर्नाटक में विकास नहीं चाहते’ और चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द गिर जाए.
येदियुरप्पा ने कहा कि (उनके इस्तीफे की ओर ध्यान लगाए बैठे) कांग्रेस और जद(एस) नेता ‘व्यथित’ होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह पूरे प्रदेश में जा-जाकर ‘लोगों से बात करेंगे.’ मुख्यमंत्री सोमवार को शाम साढ़े चार बजे प्रदेश सचिवालय में एक औपचारिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह अपनी ‘भविष्य की योजनाओं’ पर बात करेंगे.
हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए मंत्री वीएस आचार्य, वी सोमन्ना, मुरुगेश निरानी और एम पी रेणुकाचार्य मौजूद थे.