कर्नाटक के सियासी ड्रामे में अब एक नया मोड़ आ गया है. सीएम येदियुरप्पा ने इस्तीफा तो दिया लेकिन उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को नहीं बल्कि बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को भेजा है.
कहा जा रहा है कि वो आज अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देंगे. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि कर्नाटक के नए सीएम को लेकर अब भी गतिरोध बना हुआ है.
येदियुरप्पा चाहते हैं कि ऊर्जा मंत्री शोभा करंदलाजे को नया सीएम बनाया जाए. साथ ही येदियुरप्पा खुद कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते हैं. इस पर पार्टी हाई कमान ने येदियुरप्पा की इस मांग को भी खारिज कर दिया है.
पिछले तीन दिनों से येदियुरप्पा को लेकर कर्नाटक में किचकिच जारी है. बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे येदियुरप्पा को कुर्सी छोड़ने का फरमान सुनाया. लेकिन येदियुरप्पा और उनके समर्थक विधायकों ने पार्टी के सामने शर्तें रखनी शुरू कर दीं.
येदियुरप्पा के बाद कौन?
मुख्यमंत्री की रेस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सदानंद गौड़ का नाम सबसे ऊपर है. 58 साल के गौड़ येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं और माना जा रहा है कि उनके नाम पर येदियुरप्पा की रजामंदी है.
कर्नाटक सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री वी एस आचार्य भी मुख्यमंत्री पद के दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. इन्हें भी येदियुरप्पा का समर्थन हासिल है. इनके अलावा प्रदेश बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है. हालांकि ईश्वरप्पा को येदियुरप्पा पसंद नहीं करते.
मुख्यमंत्री के दावेदारों में कर्नाटक के पंचायती राज मंत्री जगदीश शेट्टर भी शामिल हैं. लिंगायत समुदाय आने वाले शेट्टर भी येदियुरप्पा विरोधियों में ही गिने जाते हैं.
कर्नाटक के कानून मंत्री सुरेश कुमार को भी उनकी साफ-सुथरी छवि का फायदा मिल सकता है. राज्य में अपनी छवि बदलने के लिए पार्टी उन्हें भी मुख्यमंत्री बना सकती है. इनके अलावा राज्य के गृहमंत्री आर अशोक का नाम भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में है. इन्हें अनंत कुमार का समर्थन हैं और कहा जाता है कि येदियुरप्पा भी इन्हें नापसंद नहीं करते.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.