कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर कुछ घंटों में फैसला हो सकता है. बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को फैसले का जिम्मा सौंपा है. सूत्रों की मानें, तो येदियुरप्पा भी दिल्ली आ सकते हैं. खबर है कि उन्हें खुद अपना उत्तराधिकारी चुनने की छूट दी जा सकती है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अब चंद घंटों के मेहमान हैं बीएस येदियुरप्पा. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने तय कर लिया है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ जंग जारी रखना है, तो येदियुरप्पा की कुर्बानी देनी ही होगी. हालांकि, असमंजस येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी को लेकर है, इसलिए फैसला लेने में देरी हो रही है. शायद इसका अहसास येदियुरप्पा को भी है, इसलिए उन्होंने पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए बागी तेवर की झलक दिखा दी.
इस बीच, खबर है कि येदियुरप्पा दिल्ली आकर बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ नेतृत्व परिवर्तन पर विचार-विमर्श करेंगे. कहा जा रहा है कि उन्हें अपना उत्तराधिकारी खुद चुनने का मौका दिया जाएगा, ताकि सांप भी मरे और लाठी भी सलामत रहे.