scorecardresearch
 

भाजपा आलाकमान से मुलाकात करेंगे येदियुरप्पा

कथित भूमि घोटाले पर पद छोड़ने के दबाव के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा रविवार को भाजपा आलाकमान से मुलाकात करने वाले हैं.

Advertisement
X

Advertisement

कथित भूमि घोटाले पर पद छोड़ने के दबाव के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा रविवार को भाजपा आलाकमान से मुलाकात करने वाले हैं.

खबरों के मुताबिक भाजपा का आला नेतृत्व पार्टी की छवि बचाए रखने के लिए येदियुरप्पा को हटाने के फायदे-नुकसान के बारे में सोच रही है. इस बीच येदियुरप्पा रविवार सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

मुख्यमंत्री के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा संभवत: केंद्रीय नेतृत्व से कहेंगे कि वह बहुमत का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्हें इस तरह एकपक्षीय तौर पर नहीं हटाया जा सकता.सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ एक दर्जन से भी ज्यादा मंत्री और कुछ विधायक भी दिल्ली आने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों और विधायकों का जो दल आया है, यह संभवत: असंतुष्टों द्वारा किए जा रहे इस दावे के खंडन के लिए है कि वह अपने सहयोगी मंत्रियों और विधायकों के बीच लोकप्रिय नहीं हैं.

Advertisement

भाजपा की कोर समिति की दिल्ली में बैठक होने वाली है. एक दिन पहले ही जदएस ने येदियुरप्पा के संबंधियों पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन एक खनन कंपनी को बेच दी. मुख्यमंत्री ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि विपक्ष उनकी सरकार गिराना चाहती है.

येदियुरप्पा के खेमे को आशा है कि अगले महीने होने वाले पंचायत चुनावों के मद्देनजर आलाकमान नेतृत्व बदलने का खतरा नहीं उठाएगा.

Advertisement
Advertisement