scorecardresearch
 

अगले हफ्ते मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा अपने मंत्रिमंडल में खाली हुए छह पदों में से चार को भरने के लिए अगले हफ्ते मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
X

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा अपने मंत्रिमंडल में खाली हुए छह पदों में से चार को भरने के लिए अगले हफ्ते मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.

येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल विस्तार के इस कदम को उन विधायकों को संतुष्ट करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है जिन्होंने कुछ समय पहले बागी विधायकों की श्रेणी में शामिल होने की धमकी दी थी.

सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा 11 बागी विधायकों की अयोग्यता बरकरार रखे जाने के फैसले के बाद हुई भाजपा की कोर समिति की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार संबंधी फैसले को मंजूरी दे दी गई है. मंत्रिमंडल का यह विस्तार तीन या पांच नवंबर को संभावित है.

सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल के छह में से दो पदों को खाली रखे जाने के येदियुरप्पा के आग्रह को स्वीकार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विधायकों के असंतुष्ट होने की आशंका को देखते हुए यह सुझाव दिया है.

Advertisement
Advertisement