कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने मंगलवार को घोषणा की कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से अलग होकर 10 दिसम्बर को एक क्षेत्रीय पार्टी लॉन्च करेंगे. येदियुरप्पा ने जगदीश शेट्टार के नेतृत्व वाली राज्य की बीजेपी सरकार के भविष्य पर सवाल खड़े किए.
येदियुरप्पा ने अपने कार्यालय में आयुध पूजा के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मैं 10 दिसम्बर को एक क्षेत्रीय पार्टी लॉन्च करूंगा. उसी दिन मैं बीजेपी से इस्तीफा दूंगा और विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दूंगा.' पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि नई पार्टी शुरू करने की औपचारिक तैयारी बुधवार से शुरू होगी, क्योंकि उस दिन विजयदशमी है.
येदियुरप्पा ने कहा कि नई पार्टी बैंगलोर से लगभग 350 किलोमीटर दूर हावेरी में एक सार्वजनिक सभा में लाखों समर्थकों की उपस्थिति में लॉन्च की जाएगी. बीजेपी नेता ने कहा, 'बीजेपी छोड़ने और नई पार्टी शुरू करने का मेरा निर्णय अटल है. मैं अपने समर्थकों से अपील करता हूं कि वे ऐसी किसी रिपोर्ट पर भरोसा न करें, जिसमें मेरे निर्णय बदलने और बीजेपी में बने रहने की बात की जाए.'
येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने अभी यह नहीं तय किया है कि शेट्टार मंत्रिमंडल में शामिल उनके समर्थक और विधायक कब बीजेपी छोड़ेंगे. येदियुरप्पा ने 225 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के 120 विधायकों में से 70 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.
34 सदस्यीय शेट्टार मंत्रिमंडल में लगभग आधे मंत्री येदियुरप्पा के समर्थक हैं. चूंकि येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी शुरू करने की तारीख तय कर दी है, लिहाजा अब सारा ध्यान इस बात पर होगा कि कितने मंत्री और विधायक 10 दिसम्बर के शक्ति प्रदर्शन रैली में हिस्सा लेंगे, और क्या बीजेपी नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं.
येदियुरप्पा महीनों से पार्टी का मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन बीजेपी नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहा है. चूंकि अगले वर्ष राज्य विधानसभा का चुनाव होना है, लिहाजा पार्टी शक्ति प्रदर्शन रैली में हिस्सा लेने वाले मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने से बच सकती है.