कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का कथित भूमि आवंटन घोटाले में बचाव करने पर कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर हमला बोला.
पार्टी महासचिव बीके हरिप्रसाद ने आरोप लगाया कि गडकरी येदियुरप्पा को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि उनके बेटे के नागपुर में हुए विवाह में सभी संसाधन कर्नाटक के मुख्यमंत्री की ‘अवैध गतिविधियों’ के कारण आए थे.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नागपुर उत्सव (गडकरी के बेटे का विवाहोत्सव) का पूरा खर्च येदियुरप्पा की ओर से हुआ था.’’ कर्नाटक के रहने वाले हरिप्रसाद ने कहा कि कर्नाटक सरकार के चार मंत्रियों को अलग-अलग घोटालों के कारण इस्तीफा देना पड़ा, जो प्रदेश सरकार के चरित्र को साबित करने के लिए पर्याप्त है.