कर्नाटक के दिग्गज नेता और बीजेपी से बगावत करनेवाले बीएस येदियुरप्पा की पार्टी ने नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है. येदियुरप्पा की नई पार्टी का नाम है कर्नाटक जनता पार्टी और खुद येदियुरप्पा इस पार्टी के अध्यक्ष होंगे.
येदियुरप्पा ने इस बात का ऐलान किया कि उनकी पार्टी कर्नाटक में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही येदियुरप्पा 9 दिसंबर को अपनी नवगठित होनेवाली पार्टी की पहले रैली भी कर सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दक्षिण के एक राज्य में सत्ता पर काबिज करने में अहम भूमिका निभाने वाले बीएस येदियुरप्पा के इस बगावती तेवर का पार्टी को राज्य में खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
भाजपा नेताओं की उनसे सुलह की कोशिशों पर येदियुरप्पा का कहना है कि वह पहले ही साफ कर चुके हैं कि अब किसी तरह के समझौते की गुंजाइश नहीं है. अब किसी भी केंद्रीय नेता से बातचीत का समय नहीं रह गया है.
भाजपा से अंसतुष्ट होकर अगले महीने नयी पार्टी बनाने का इरादा जता चुके कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि जगदीश शेट्टार की सरकार गठबंधन वाली सरकार है जिसे उनके निष्ठावान नेता समर्थन दे रहे हैं.
भाजपा द्वारा पार्टी में बने रहने के लिए मनाये जाने के प्रयासों को धता बताने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि वास्तव में यह गठबंधन सरकार है.