scorecardresearch
 

सड़क हादसे में टीडीपी नेता येरन नायडू का निधन

तेलुगूदेशम पार्टी के वरिष्‍ठ नेता येरन नायडू का निधन हो गया है. एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
येरन नायडू
येरन नायडू

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री के. येरन नायडू का आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शुक्रवार तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. वह 55 वर्ष के थे.

Advertisement

हैदराबाद से करीब 700 किलोमीटर दूर उत्तरी तटीय आंध्र के श्रीकाकुलम जिले में रानास्थालम के नजदीक नायडू की कार के एक तेल के टैंकर से टकरा जाने से तड़के दो बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई.

तेदेपा के पोलिटब्यूरो सदस्य नायडू विशाखापटनम में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद श्रीकाकुलम लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई.

गंभीर रूप से घायल नायडू को राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंसेज (आरआईएमएस) में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टर्स उनका जीवन नहीं बचा सके। उन्हें तड़के 3.30 बजे के आसपास मृत घोषित कर दिया गया.

नायडू के साथ कार में मौजूद चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं. उनमें से दो को आरआईएमएस अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

नायडू चार बार सांसद चुने गए हैं. वह 1996 से 1998 तक केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रहे. उनके घर में उनकी पत्नी, बेटा व बेटी हैं. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को श्रीकाकुलम जिले के उनके निमाडा गांव में होगा.

Advertisement

तेदेपा नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. हैदराबाद स्थित तेदेपा मुख्यालय एन टी आर भवन में शोक का माहौल है. वरिष्ठ नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

भावुक तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है. अपने पैदल मार्च ‘वस्तुना मीकोसम’ के तहत महबूब नगर जिले में ठहरे चंद्रबाबू ने येरन नायडू के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के लिए यह एक बड़ा नुकसान है.

पार्टी के अन्य नेता भी अपने पोलित ब्यूरो सदस्य की मौत की खबर सुनकर टूट गए. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी और उप मुख्यमंत्री सी दामोदर राजनरसिम्हन ने भी तेदेपा के वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
Advertisement